सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब की बिक्री और सेवन दोनों को दंडनीय अपराध माना गया है। पुलिस और उत्पाद विभाग इस कानून के अनुपालन के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी और बालूबाड़ी गांव में शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की शराब सेवन की जांच कराई गई, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे पूर्ण शराबबंदी कानून का पालन करें और किसी भी प्रकार की शराब की खरीद-बिक्री या सेवन की जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करें।