राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पारिवारिक विवाद कभी-कभी छोटे-छोटे झगड़ों से शुरू होकर बड़े मुद्दों का रूप ले लेते हैं, जिससे पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं और परिवार के लोग खुशहाल जीवन जीने में असमर्थ हो जाते हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए महिला थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है।
शनिवार को किशनगंज महिला थाना परिसर में पारिवारिक विवादों के निपटारे के उद्देश्य से पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम, महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी, और एसआई कुमकुम कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कुल 17 मामले प्रस्तुत किए गए। डॉ. फरजाना बेगम और महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी ने समझा-बुझाकर पाँच मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया। इसके अलावा, सभी परिवार के सदस्यों को यह शपथ दिलाई गई कि वे अपने परिवार के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ जीवन व्यतीत करेंगे और किसी भी प्रकार के आपसी झगड़े से बचेंगे।