राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज: परिवारों में अक्सर छोटी-मोटी नोकझोंक होती रहती है, लेकिन कई बार यह मामूली विवाद गंभीर रूप धारण कर लेता है, जिससे पति-पत्नी के बीच दूरी बढ़ जाती है और परिवार का खुशहाल जीवन प्रभावित होता है। इसी समस्या के समाधान के उद्देश्य से किशनगंज महिला थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को पारिवारिक विवादों के निपटारे के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है।
शनिवार को किशनगंज महिला थाना परिसर में पारिवारिक विवादों को लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया, जिसमें राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम और महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी ने अध्यक्षता की। इस दौरान कुल 11 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 5 मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया।
परामर्श के दौरान, डॉ. फरजाना बेगम और विनीता कुमारी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवादों को सुलझाया। साथ ही, सभी परिवारों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने परिवार के साथ प्रेम, सौहार्द और समझदारी से जीवन व्यतीत करेंगे तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के आपसी विवादों से बचने का प्रयास करेंगे।