राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज महिला थाना परिसर में पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए पुलिस परिवार परामर्श का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम, महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी और अधिवक्ता सह समाजसेवी पंकज झा ने की।
इस दौरान कुल 11 मामले प्रस्तुत किए गए। हालांकि, कुछ मामलों में एक पक्ष उपस्थित नहीं हो पाया। कई विवाद ऐसे थे जो दो साल से अधिक समय से लंबित थे। पिछले सप्ताह दो मामलों का समाधान किया गया था, जिनकी आज समीक्षा की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित पक्ष जीवन को सही तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं या नहीं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. फरजाना बेगम और सुनीता कुमारी ने परामर्श और समझाइश के जरिए चार मामलों का मौके पर ही समाधान किया। शेष मामलों के लिए अगली बैठक की तारीख तय की गई है।