Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीते संध्या अलता झील के समीप हुए हत्याकांड मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस।

सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।

प्रखंड के नजरपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव निवासी सतीश लाल चौपाल की रहस्यमय मौत लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, हालांकि मामले के खुलासे के लिए पुलिस कार्रवाई जारी है। घटनास्थल पर पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें उन्होंने मौके से बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी की तहरीर पर कोचाधामन थाने में थाना कांड संख्या 239/24 के तहत हत्या और हरिजन एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है और लोग विभिन्न अटकलें लगा रहे हैं। समाज के प्रबुद्ध लोग मानते हैं कि सतीश लाल चौपाल की हत्या उसके घर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुई, जो कई सवाल खड़े कर रही है। उनका कहना है कि अगर पुलिस गहराई से छानबीन करेगी तो मामले का खुलासा संभव है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम सतीश लाल चौपाल का गला रेता हुआ शव धान के खेत में पाया गया था। घटना के बाद से मृतक के बुजुर्ग पिता और परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं। मामले की जांच के सिलसिले में आज एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार और एसडीएम किशनगंज लतीफुर रहमान अंसारी भी मृतक के घर पहुंचे। पूछताछ के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार ने आश्वासन दिया कि घटना के दोषियों को जल्द ही पुलिस चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *