• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

9MM सरकारी पिस्टल, 35 चक्र कारतूस चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर पिस्टल सहित चोरी का अन्य सामान किया बरामद।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

लोकसभा चुनाव-2024 के द्वितीय चरण मतदान प्रक्रिया दि.-26.04.2024 को मतदान कराने हेतु जहानाबाद जिला बल के पु.स.अ.नि.राजीव कुमार सिंह पहाड़कट्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत पनासी चौक पर प्रतिनियुक्त किए गए थे। इसी दौरान ड्यूटी समाप्ति पश्चात् वे अपने आवासन स्थल आ गए और सरकारी पिस्टल 9MM एवं 35 चक्र कारतुस, ए.टी.एम. कार्ड, पिस्टल कोर्ड, बेल्ट, पिस्टल होल्डर आदि सामान अपने बैग में रखकर ड्यूटी समाप्ति पश्चात् पहाड़कट्टा से किशनगंज की तरफ जाने वाली ओम ट्रेवल्स पर चढ़े और अपना बैग सीट के नीचे रख दिए थे। बस स्टैण्ड किशनगंज में उतरते समय बैग सीट के नीचे से गायब पाए। इस संबंध में इनके लिखित आवेदन के आधार पर किशनगंज थाना में कांड दर्ज किया गया। उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गौतम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन कर चोरी गई सामानों की बरामदगी करते हुए संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान करते हुए बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गांगी हाट का राजा पे.शमीम का पहचान करते हुए एवं उक्त अपराधी का पीछा किया गया, जहां अंधेरे का फायदा उठा कर उक्त अपराधी बैग फेंक कर भाग गया, जहां चोरी गई सरकारी पिस्टल 9MM एवं 35 चक्र कारतुस एवं बैग को 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया गया। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *