सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज नगर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 12, गुंजरमारी गांव स्थित एक घर में विदेशी शराब रखने और बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। मौके से 43.500 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई और आरोपी गृहस्वामी नाहिदा बेगम को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज, निशाकांत कुमार ने बताया कि बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब की बिक्री और सेवन दोनों को अपराध माना जाता है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाहिदा बेगम, पत्नी इसराइल, निवासी गुंजरमारी वार्ड 12 के घर पर छापेमारी की। पुलिस बल ने वहां छुपाकर रखी इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल की 46 बोतलें और ओल्ड मंकी 750 एमएल की 12 बोतलें, कुल 43.500 लीटर विदेशी शराब जब्त की। मौके से आरोपी गृहस्वामी नाहिदा बेगम को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 37/25 दर्ज किया गया। आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।