• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

झांसी रानी चौक के समीप से पुलिस ने 6 किलो 238 ग्राम गांजा किया जब्त, एक आरोपी मौके से गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर पूर्ण रूप से रोकथाम के अभियान के तहत रविवार शाम बहादुरगंज पुलिस ने दंडाधिकारी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर गुदरी बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी की। मौके से 320 ग्राम गांजा और मादक पदार्थ के सेवन में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री जब्त करते हुए एक आरोपी सुजीत बसाक को गिरफ्तार किया गया।

दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने आरोपी के बसाक टोला स्थित घर पर भी छापेमारी की। इस दौरान 5 किलो 918 ग्राम गांजा बरामद किया गया। कुल मिलाकर पुलिस ने 6 किलो 238 ग्राम गांजा स्वतंत्र गवाहों के सामने जब्त किया। इसके अलावा, एक मोबाइल फोन, 3130 रुपये नगद, नशीले पदार्थ की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले पॉलीथिन रैपर, और एक वेट मशीन भी जब्त की गई।

पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के प्रतिवेदन पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 08/25 दर्ज की गई है। मामले में सुजीत बसाक को नामजद आरोपी बनाया गया है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि गुदरी बाजार स्थित मछली हट्टी नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन का हब बन चुका था। पुलिस की इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। वहीं, मादक पदार्थ बेचने और इस्तेमाल करने वालों में हड़कंप मच गया है।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थ की बिक्री और सेवन के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा। पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को नई मजबूती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *