सारस न्यूज़, बहादुरगंज/किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत निशंद्रा गांव में 06/08/2024 को आशा इंटरनेशनल इंडिया माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के रिकवरी एजेंट से 130,280 रुपए की छिनतई की घटना सामने आई थी। घटना की सूचना कंपनी के रिकवरी एजेंट कैसर राही, निवासी खजूरबाड़ी पोठिया, द्वारा बहादुरगंज थाना में दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने अपने आवेदन में पुलिस को बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस द्वारा इस मामले का अनुसंधान करते हुए कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि रिकवरी एजेंट कैसर राही ने स्वयं लोन की रिकवरी राशि को गबन करने की नीयत से फर्जी मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने 116,240 रुपए नकद, एक एवोलेट मशीन, एक वीवो कंपनी का मोबाइल और एक पिट्ठू बैग बरामद किया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है।