सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य मार्ग पर सर्रा पुल के समीप एक दुर्घटना में कोढोबारी थाना की पुलिस जीप ने एलआरपी चौक की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजा गया, जहां दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया, जबकि तीसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आईं। घायलों की पहचान मो. रेहान, मोहसिम रेजा, और नुरुद्दीन (निवासी टेघड़िया नटुआपाड़ा) के रूप में हुई है।

दुर्घटना के बाद पुलिस जीप और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हालांकि, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद पुलिस जीप पर सवार अधिकारी घायलों को मदद पहुंचाने के बजाय उन्हें तड़पते छोड़ मौके से फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर किया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
