राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
सदर थाना की पुलिस ने रविवार को स्मैक के विरुद्ध अभियान चलाया। पुलिस ने बस स्टैंड रेलवे लाइन के समीप कार्रवाई करते हुए 22 पुड़िया स्मैक ज़ब्त किया है। स्मैक के साथ दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में ली गई दोनों महिलाएं बस स्टैंड रेलवे लाइन के समीप झोपड़ीनुमा घर में रह रही थीं। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कई मामले सामने आ सकते हैं। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। स्मैक के विरुद्ध लगातार सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। स्मैक पीने वाले व बेचने वाले सचेत हो जाएँ, अब यह कारोबार किशनगंज में नहीं चलेगा।
