सारस न्यूज़, किशनगंज।
बंगाल से किशनगंज में हो रही थी सप्लाई, चिचुवाबाड़ी में पकड़ाया। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस मरीजों के लिए सेवा प्रदान करती है। मगर एंबुलेंस की आर में शराब की डिलीवरी भी होने लगी है। ताजा मामला किशनगंज जिले से आया है जहां बंगाल से किशनगंज में एंबुलेंस से सप्लाई हो रहे 858 लीटर शराब बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से बिहार भारी मात्रा में शराब की तस्करी होने वाली है। जहां पुलिस की गश्ती को देख एक एंबुलेंस चालक अचानक वाहन की गति को तेज कर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने पोठिया के चिचुवाबाड़ी के समीप एम्बुलेंस को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है।
मामला बीते देर रात्रि का है, जहां अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से एंबुलेंस चालक फरार हो गया है। मगर पुलिस ने एंबुलेंस को शराब के साथ जब्त कर लिया है। जहां अलग अलग ब्रांड के कुल 858.6 लीटर विदेशी शराब है। शनिवार को थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त शराब की डिलीवरी बंगाल के इस्लामपुर से किशनगंज के चिचुआबाड़ी के तरफ देनी थी, जिसके नाकाम करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस उक्त घटना पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की छानबीन में जुट गई है और पुलिस अग्रसर कारवाई कर रही है।
एसडीपीओ का बयान:- शनिवार को एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा की गई कारवाई में एंबुलेंस के द्वारा हो रही शराब की बिक्री के दौरान पकड़ा गया है। आगे उन्होंने कहा कि अपराधियों के द्वारा अलग अलग माध्यम से शराब की तस्करी की जाती है मगर पुलिस के द्वारा लगातार उनके द्वारा तस्करी को रोकने का काम किया जाता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस मामले दर्ज करते हुए आगे की अनुसंधान में जुट गई है।