Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरबाड़ी मे ताला तोड़कर चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने दिया अंजाम।

सारस न्यूज, पोठिया।

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर पंचायत के खजूरबाड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाया। विद्यालय के मुख्य गेट, ऑफिस और रसोई का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये के सामान ले गए। चोरों ने विद्यालय में रखे फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की। मंगलवार सुबह जब विद्यालय के शिक्षक नाजिम इकबाल स्कूल पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों, विद्यालय समिति व प्रधानाध्यापक को दी। प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र प्रसाद पोद्दार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र प्रसाद पोद्दार ने बताया कि चोर रसोई से कोमर्सियल 4 सेलेंडर, विद्यालय के 12 कुर्सी, 6 दरी, बच्चो के खेलने के सामान, हेल्थ किट, माइक सेट, एमडीएम हेतु आए नए बर्तन सेट व पुराने बर्तन, बच्चों के खाने वाले 40 पीस प्लेट सहित अन्य कीमती सामान ले गए हैं। साथ ही कमरे में तोड़फोड़ भी की है। उन्होंने इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी दी है। वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। मौके पर जांच-पड़ताल की गई है। छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। संबंधित दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *