Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में ठनका की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में रविवार दोपहर ठनका की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब वे मवेशी को लाने जा रहे थे। जानकारी अनुसार दामलबाड़ी पंचायत अंतर्गत देहलबाड़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध मो. खुर्शेद आलम अपने घर से दस फीट की दूरी पर दूसरे घर पर बंधा हुआ मवेशी छतरी लेकर लाने जा रहे थे। इसी बीच जोरदार मेघ गर्जन हुई। वृद्ध के हाथ में लोहे की रड वाली छतरी रहने के कारण करंट छतरी में आ गया, जिससे मो. खुर्शेद आलम घटना स्थल पर ही गिर गए। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए किशनगंज विधायक के छोटे भाई अबसारूल हुसैन ने बताया मो.खुर्शेद आलम का नाक मुंह से रक्त बहने लगा और कुछ ही देर में दम तोड़ दिए। इधर वृद्ध की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं वृद्ध की मौत पर गांव में मातम छाया हुआ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *