सारस न्यूज, किशनगंज।
डीएम श्रीकांत शास्त्री का पोठिया प्रखंड भ्रमण
डीएम ने प्राथमिक विद्यालय चिल्हामारी और मध्य विद्यालय जालुचौक, पोठिया का औचक निरीक्षण किया। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया और रेफरल अस्पताल, छतरगाछ का निरीक्षण भी किया गया।
विद्यालय निरीक्षण के क्रम में क्लास रूम में पर्याप्त रौशनी हेतु बल्ब लगाने, कक्षा संचालन, एमडीएम तथा शिक्षको के पठन – पाठन कार्य व बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया है। डीएम के द्वारा जाति आधारित गणना के निमित इस कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षको को शीघ्र जातीय गणना प्रारंभ करते हुए न्यूनतम समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोठिया में चिकित्सको की उपस्थिति व अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए गए तथा डीएम ने छतरगाछ रेफरल अस्पताल के निरीक्षण में अस्पताल को कैंपस में ही संचालन का निर्देश दिया। खाली कमरों में अस्पताल स्थानांतरित कर प्रारंभ करने की कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।