• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया चौक पर नए जिलाध्यक्ष के स्वागत व सम्मान को लेकर समारोह का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज, पोठिया।

शुक्रवार को किशनगंज विधानसभा अंतर्गत पोठिया प्रखण्ड के पोठिया चौक पर युवा राजद की ओर से नए जिलाध्यक्ष के स्वागत व सम्मान को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम व प्रदेश स्तर के अन्य पार्टी अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं इस कार्यक्रम में युवा राजद के कार्यकर्ता, राजद के वरिष्ट नेताओ व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक व राजद पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमरुल होदा का बुके व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही लोगों ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। वहीं बिहार सरकार के आपदा मंत्री शाहनवाज आलम का युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष जीशान उर्फ हितकर, सचिव मंजर आलम ने बुके देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जहां एक ओर कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष कमरुल होदा का स्वागत किया तो वहीं राजद के वरिष्ट नेता देवेन यादव ने आने वाले चुनाव में पार्टी की ओर से कमरुल होदा को टिकट मिले इसकी मांग तेजस्वी यादव से आपदा मंत्री के माध्यम से कर दी।

इस कार्यक्रम में आए नेताओ के संबोधन के बाद युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष जीशान उर्फ हिटलर ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि अब जो हमारे जिलाध्यक्ष बने है वो पार्टी को मजबूत तो बनाएंगे ही साथ ही गरीबो पर जो अधिकारियों के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है वह भी खत्म करेंगे, क्योंकि इन्हें अच्छी तरह पता है की गधे किस घाट पर पानी पीते हैं ओर शेर किस घाट पर।

वहीं कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आपदा मंत्री शाहनवाज आलम ने सबसे पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमरुल होदा को बधाई दी तो वहीं युवाओ के हौसला को सलाम कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का साथ दें और पार्टी को मजबूत बनाएं। वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं नेताओ व आम अवाम को धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो ने जो जिम्मेवारी उन्हें दी है उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के रीढ़ युवा कार्यकर्ता होते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इस दौरान मुख्य रूप से राजद प्रदेश महासचिव मुश्ताक आलम, उस्मान गनी, देवेन यादव, हेबर बाबा, दानिश इकबाल, एमके रिजवी, डॉ शम्स इम्तियाज, खालिद जमील, आदिल रब्बानी, मो0 नूरुद्दीन, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष जीशान हिटलर, युवा सचिव मंजर आलम, सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *