सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत के गिल्हाबाड़ी में लक्ष्मी पूजा अनानास एफपीसी (फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी) का उद्घाटन मिर्जापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। लगभग 150 सदस्यों का यह एफपीसी (फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी) जिसका उद्देश्य है, अनानास उत्पादक कृषक अपना स्वयं का प्रोसेसिंग यूनिट बैठाते हुए अनानास से विभिन्न प्रकार के उत्पाद को तैयार कर अधिक मुनाफा कमा सके। इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए सहायता प्रदान की गई है। इसमें अनानास फल से तैयार अचार, जैम, जेली, जूस इत्यादि बनाया जाना है। यूनिट बनकर तैयार हो चुका है। इसमें काफी संख्या में अनानास कृषकों सहित प्रखंड नोडल पोठिया सुमंत कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रोहित कुमार, किसान सलाहकार मुदस्सर मिराज के साथ बोर्ड आफ डायरेक्टर दुलाल जीत सिंह, विजय कुमार, जयंत कुमार एवं अन्य गणमान्य किसान उपस्थित रहे।
पोठिया प्रखंड के गिल्हाबाड़ी गांव में अनानास फल से संबंधित फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का प्रोसेसिंग यूनिट का हुआ शुभारंभ, यूनिट में अनानास से तैयार होंगे अचार, जैम, जेली व जूस।

Leave a Reply