सारस न्यूज, गलगलिया।
पोठिया में नाबालिग के साथ गैंग रेप मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों बलात्कारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया कि 07 दिनों में चार्जसीट न्यायालय में दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा और जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।
पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात उसी गांव के दो युवकों ने नाबालिग युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की सूचना पर पोठिया थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुँचकर परिजनों के समक्ष महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा पीड़िता का फर्द बयान लिया गया। जिसके आधार पर किशनगंज महिला थाना में 376(डी) एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत दो युवक जारिफ, पिता-स्व० युनुस एवं फैजुल, पिता-स्व० जमालुद्दीन दोनों साकिन- गंजावाड़ी थाना- पोठिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के निरीक्षण तथा साक्ष्य संकलन के बाद घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। वहीं लगातार छापेमारी कर 24 घंटे के भीतर दोनों रेपिस्टों की गिरफ्तारी की गई है।