पोठिया प्रखंड क्षेत्र के डुबानोची पंचायत अंतर्गत गिल्हाबाड़ी गांव में दिन दहाड़े मोटरसाईकिल लेकर बकरी चोरी करते 2 युवकों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा। आक्रोशित लोगो ने युवकों की पहले जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचना देकर पोठिया थाना के हवाले किया। मौके से पुलिस ने 2 आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है और एक अपाची मोटरसाईकिल को भी जप्त कर थाना लाया गया। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने थाना कांड संख्या 108/23 दर्ज करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर एक काले रंग एवं बिना नंबर प्लेट की अपाची बाईक से दो युवकों ने गिल्हाबाड़ी गांव निवासी साबु कुमार सिंह पिता खगेश्वर सिंह के घर के सामने से उनकी एक बकरी को उठाकर बाइक पर चढ़ा लिया और चलते बनें। थोड़ी दूर जाने पर ग्रामीणों की नजर जब उक्त बाइक पर पड़ी तो ग्रामीण उसे रोक कर पूछताछ करना चाहा लेकिन बाइक चालक नहीं रुके। इसके बाद ग्रामीणो ने खदेड़कर दोनो युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। आरोपी युवकों की पहचान सुलेमान पिता मुस्लिमुद्दीन साकिन गोरुबान ग्वालबस्ती, थाना चौपड़ा, पश्चिम बंगाल तथा महबूब आलम पिता सिराजुद्दीन साकिन भोमाबस्ती थाना फासीदुआ, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस क्षेत्र से एक दर्जन बकरी की चोरी इस गिरोह द्वारा की गई है। बाईक से बकरी चोरी कर, चोर सीमावर्ती बंगाल में आसानी से प्रवेश कर जाता है। जिसके बाद अतापता नही चल पाता। वही कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि अखिलेश कुमार द्वारा शनिवार को दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के डुबानोची पंचायत अंतर्गत गिल्हाबाड़ी गांव में दिन दहाड़े मोटरसाईकिल लेकर बकरी चोरी करते 2 युवकों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा। आक्रोशित लोगो ने युवकों की पहले जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचना देकर पोठिया थाना के हवाले किया। मौके से पुलिस ने 2 आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है और एक अपाची मोटरसाईकिल को भी जप्त कर थाना लाया गया। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने थाना कांड संख्या 108/23 दर्ज करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर एक काले रंग एवं बिना नंबर प्लेट की अपाची बाईक से दो युवकों ने गिल्हाबाड़ी गांव निवासी साबु कुमार सिंह पिता खगेश्वर सिंह के घर के सामने से उनकी एक बकरी को उठाकर बाइक पर चढ़ा लिया और चलते बनें। थोड़ी दूर जाने पर ग्रामीणों की नजर जब उक्त बाइक पर पड़ी तो ग्रामीण उसे रोक कर पूछताछ करना चाहा लेकिन बाइक चालक नहीं रुके। इसके बाद ग्रामीणो ने खदेड़कर दोनो युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। आरोपी युवकों की पहचान सुलेमान पिता मुस्लिमुद्दीन साकिन गोरुबान ग्वालबस्ती, थाना चौपड़ा, पश्चिम बंगाल तथा महबूब आलम पिता सिराजुद्दीन साकिन भोमाबस्ती थाना फासीदुआ, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस क्षेत्र से एक दर्जन बकरी की चोरी इस गिरोह द्वारा की गई है। बाईक से बकरी चोरी कर, चोर सीमावर्ती बंगाल में आसानी से प्रवेश कर जाता है। जिसके बाद अतापता नही चल पाता। वही कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि अखिलेश कुमार द्वारा शनिवार को दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply