विजय गुप्ता, सारस न्यूज, पोठिया।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत दामलबाड़ी बाजार में बिजली की लचर व्यवस्था से गुस्साए लोगो नें मुख्य सड़क को घंटों जाम कर किया प्रदर्शन। लगातार बिजली के अभाव में प्रखंड क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, वहीं दूसरी और बिजली के ना रहने से लोगों की दिनचर्या में विद्युत से होने वाले कार्य भी बाधित हो जाते हैं।
लगातार प्रखंड क्षेत्र में बिजली ना रहने के कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। गुरुवार को देर संध्या पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी में स्थानीय लोगों का गुस्सा बाहर निकल आया और लोगों ने दामलबाड़ी मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी कर प्रदर्शन किया और मुख्य सड़क को घंटों तक जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगो नें संबंधित विभाग के अधिकारियों से नियमित रूप से बिजली देने की मांग की और कड़े लहजे में कहा कि अगर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं की जाएगी तो बृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।