सारस न्यूज, वेब डेस्क।
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के गोरी हाट में कई दिनों से चल रहे एक मेले में नियम और कानून को ताक पे रखकर, मेले की आड़ में बार बालाओं के द्वारा भोजपुरी गाने पर अश्लील नृत्य परोसा जा रहा है। इस मेले में आयोजकों द्वारा अश्लील डांस परोस कर अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले से जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है। गौर करने वाली बात तो ये है कि यहां रात ढलते ही भोजपुरी गाने में अश्लील डांस पर ठुमका लगाया जा रहा है। जिसे देखने के लिए क्या बच्चे और क्या बूढ़े सभी लोगों का बड़ा हुजूम भी इस ओर उमड़ पड़ता है।
वही भोजपुरी के अश्लील गानों पर ठुमके लगाने के सवाल पर जिला प्रशासन एक्शन में आ गया और मौके पर दलबल के साथ अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम और थानाध्यक्ष निशाकांत पोठिया के मेले में पहुचकर स्टेज पर चल रहे अश्लील डांस को बंद करवाया और मौके पर कार्रवाई करने की तस्वीर भी साझा की है। साथ ही मेला संचालक पर भी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है।