सारस न्यूज, किशनगंज।
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर चौक में सोमवार की संध्या सड़क हादसे में कोचिंग से पढ़ाई कर वापस आ रही एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलुआ रामगंज प्रधानमंत्री सड़क स्थित शीतलपुर चौक पर यह सड़क हादसा घटित हुआ, जब एक सामान से लदा ट्रक इस्लामपुर की ओर से आ रहा था और तीन छात्राएं साईकिल पे सवार कोचिंग से घर लौट रही थीं। वहीं इस्लामपुर की ओर से आ रही ट्रक के चपेट में आ जाने से तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसमें एक छात्रा की इलाज के दौरान इस्लामपुर अस्पताल में मौत हो गई है, जबकि अन्य दो छात्राएं गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। मृत छात्रा की पहचान सानिया बेगम (16) वर्ष पिता मो.सैयद खजुरबाड़ी थाना पहाड़कट्टा निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की मृतका सानिया बेगम कक्षा नवम की छात्रा थी। वहीं दूसरी ओर दोनों गम्भीर रूप से घायल छात्राओं मो.रसीद की पुत्री रिजवाना उर्फ सीमा 17 वर्ष तथा मो.खताब की पुत्री लाली बेगम 17वर्ष का इलाज बदस्तूर जारी है। दोनों घायलों का इलाज सिलीगुड़ी के नर्सिंग होम में चल रहा है।