देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
पोठिया थाना क्षेत्र के कस्बा-कलियागंज पंचायत अंतर्गत बिन्नाबाड़ी गांव से बीते बुधवार को लापता हुई एक महिला को कटिहार जिले के कटिहार-सेमापुर मुख्य रेलखंड के बीच रेल ट्रैक के नीचे अचेत मिली। जहां रेल पुलिस की तत्परता से महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बता दें कि पोठिया प्रखंड के तैयबपुर से सटे बिन्नाबाड़ी गांव निवासी रजाऊल हक की पत्नी राहत अंजुम बीते बुधवार की सुबह घर से लापता थी। जिस, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं अतापता नही चल सका। परिजनों ने बताया कि पीड़िता राहत अंजुम मानसिक रूप से बीमार है और उनका बेहतर उपचार भी कराया जा रहा है। ईधर राहत अंजुम के लापता होने के बाद उसके मायका पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था ग्राम पंचायत अंतर्गत सरकारी बस्ती मरिया में भी माता-पिता द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी। बेटी के नहीं मिलने पर परिजन बेहद चिंतित व परेशान थे। जब कटिहार-सेमापुर रेल ट्रैक के नीचे महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इसके बाद परिजनों ने शिनाख्त की और कटिहार के लिए रवाना हो गए। वहीं पीड़िता के पति रजाऊल हक ने बताया कि सूचना मिलने पर कटिहार के लिए निकल गए हैं। पत्नी की तस्वीर देखकर काफी डिप्रेशन में हैं।