देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खजूरबाड़ी चौक के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर को सीओ मोहित राज ने जप्त कर सम्बंधित थाना को सूरक्षार्थ सौंपा है। बता दें कि डोंक नदी से अवैध खनन कर बालू को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। सीओ के द्वारा डोंक तथा महानंदा नदी से हो रही अवैध बालू खनन को लेकर निरीक्षण किया गया था। इसी दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी चालान के मिला, जहां सीओ मोहित राज ने बताया की जप्त की गई बालू लदे ट्रैक्टर पर पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है। इसे उदगारा के रास्ते इस्लामपुर ले जाया जा रहा था। वहीं वाहन को जप्त कर पहाड़कट्टा थाना को सौंपा गया है और जुर्माना के लिए माइनिंग को इसकी सूचना दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पोठिया प्रखंड की दो महत्वपूर्ण नदियां महानंदा एवं डोंक नदी से बालू के अवैध खनन की सूचना मिलने पर सीओ मोहित राज ने उक्त कार्रवाई की है। बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा सूबे के सभी बालू घाटों से बालू की निकासी पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है।
