Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बकरीद को लेकर पहाड़कट्टा में किया गया फ्लैग मार्च

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बकरीद त्योहार को लेकर शुक्रवार को पोठिया थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, वहीं दूसरी ओर पहाड़कट्टा थाना प्रभारी धनजी कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।

पोठिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अंजय अमन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में त्योहार के मद्देनज़र शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। श्री अमन ने कहा कि लोग बकरीद को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है और अफवाहों पर ध्यान न देने की हिदायत दी गई है।

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। शराबबंदी को लेकर भी पुलिस पूरी तरह सतर्क है, और यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हथियारबंद पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी धनजी कुमार ने किया।

इस शांति समिति बैठक में पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक, मुखिया नैमुल, राजद के नेता हिटलर सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *