सारस न्यूज, वेब डेस्क।
शनिवार को पोठिया थाना परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें भूमि संबंधी विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने की पहल की गई। विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में फरियादी इस दरबार में पहुंचे थे।
जनता दरबार में जमीन के दो मामलों का समाधान दोनों पक्षों की सहमति से किया गया। इसके अलावा दो अन्य मामलों में सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित करते हुए अंचल कार्यालय की ओर से नोटिस भेजे जाने की बात कही गई। सुनवाई की प्रक्रिया इसके बाद शुरू होगी।
दरबार में अधिकतर मामले पुराने खतियान और पूर्वजों के नाम पर आधारित भूमि दावों से जुड़े थे। ऐसे मामलों में दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज और दावे लेकर पहुंचे थे। क्षेत्र में भूमि विवादों को लेकर अकसर हिंसक घटनाएं सामने आती रही हैं, जिन्हें रोकने के उद्देश्य से सरकार ने हर शनिवार को सभी थानों में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया है।
इस दरबार में सीओ और थानाध्यक्ष मिलकर छोटे-बड़े भू-विवादों का निष्पादन करते हैं और सहमति से आदेश पारित करते हैं। इस मौके पर राजस्व कर्मी धनंजय कुमार और पीएसआई पूजा कुमारी भी मौजूद रहीं।