• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दहेज की बली चढ़ी नवविवाहिता, पुलिस कर रही मामले की छानबीन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को जहर देकर हत्या कर दी गयी। यह सनसनी मामला थाना क्षेत्र के बुधरा ग्राम पंचायत अंतर्गत बेरागच्छ बुधरा की है, जहां एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष पोठिया निशाकांत कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और पीड़ित परिजनों का ब्यान अंकित किया। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। इस बाबत स्थानीय थाना में हत्या एवं दहेज उत्पीड़न को लेकर आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका की शिनाख्त निक्की जहां (24) वर्ष पति सूरज ग्राम बेरागच्छ बुधरा के रूप में हुई। बता दें कि बेरागच्छ बुधरा गांव में ही मृतका का मायका एवं ससुराल है। पति एक वर्ष से मुम्बई में है और वहीं मजदूरी करता है। मृतका की मां जन्तुन निशा ने पुलिस को बताया कि प्रेम-प्रसंग में करीब दो साल पूर्व दोनो की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष से मृतका की सास एवं ननद द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बीते पांच जुलाई को निक्की को जहर दे दिया गया था और नजदीक के पश्चिम बंगाल स्थित इस्लामपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिड कराया। ईलाज के दौरान रविवार को निक्की ने इस्लामपुर अस्पताल में अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत के बाद परिजन बेहद आक्रोशित हो गए और पोठिया थाना पहुँचकर लिखित आवेदन देकर कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं मृतका के पति सूरज पर आरोप है कि सास एवं ननद द्वारा निक्की जहां को प्रताड़ित करने में उनके पति द्वारा किसी प्रकार का विरोध या पहल नहीं की जाती थी। जिसका परिणाम है कि निक्की जहां की जहर के वजह से मौत हो गयी। एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार और अपर थानाध्यक्ष उत्कर्ष कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *