• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समय से पहले शिक्षक कर देते हैं बच्चों की छुट्टी, फिर आराम से बैठकर लड़ाते हैं गप्पें।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

शिक्षा विभाग के स्कूलों की आंखों देखी दशा को उजागर करने के लिए जब मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण किया गया तो इस दौरान एक सबसे चौंकाने वाला तथ्य सामने आया, जहां पोठिया प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय पोलियो टोला सीताझड़ी में शिक्षक समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर स्कूल में आराम से बैठकर एक दूसरे के साथ गप्पे लड़ाते देखे गये।
जब प्रधान शिक्षिका डेजी बेगम से पूछा गया कि अभी 2:25 पीएम बजे हैं जबकि बच्चों को 3:15 पीएम या 4:00 पीएम में छुट्टी देनी है तो फिर आपने समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कैसे कर दी? इस पर उन्होंने कहा कि बच्चों को मोहर्रम खेलने वो देखने जाना था इसलिए छुट्टी कर दी गई। जबकि बच्चों को छुट्टी देने के उपरांत हेड मास्टर डेजी बेगम और सहायक शिक्षक रघुनाथ उरांव शिक्षिका ज्योति व मसूदा सभी आराम से बैठकर एक दूसरे के साथ बातें कर रहे थे। बताते चलें की गर्मी के दिनों में प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का संचालन का समय सुबह 9:00 से लेकर अपराह्न 3:15 बजे तक का है। वही अपराह्न 3:15 बजे से 4:00 बजे अपराह्न तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा या अन्य कक्षाओं का संचालन करना है। वहीं इस संदर्भ में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मलिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *