देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
पोठिया थाना की पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। थाना क्षेत्र के कपरंगा, झारबाड़ी गांव निवासी मो.अंजारूल एवं सिराजउद्दीन लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे। जिसे थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार द्वारा टीम गठित कर देर रात गिरफ्तार किया गया और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के उदगारा ग्राम पंचायत अंतर्गत कपरंगा गांव निवासी कांड की वादनी कुलशुम निशा पति मो.इस्लाममुद्दीन ने बीते 27 अप्रैल को जमीन हड़पने से संबंधित विवाद को लेकर कुल 17 लोगो को नामजद आरोपी बनाते हुए कांड दर्ज करवाई थी। ईधर पुलिस अनुसंधान एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी से प्राप्त पर्यवेक्षण के बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पोठिया थाना की पुलिस द्वारा की गयी।
थानाध्यक्ष निशांकांत कुमार ने बताया कि पोठिया थाना कांड संख्या 113/24 के नामजद आरोपी को जेल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवम अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।