• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला मरीज की मौत पर हंगामा, उपद्रवी तत्वों पर कार्रवाई हेतु अधिकारियों द्वारा दी गई लिखित शिकायत।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में एक महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका के परिजनों ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशिक रजा के साथ मारपीट की और कई सरकारी मशीनों को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया है। पूरा मामला, प्रखंड के नौकट्टा ग्राम पंचायत अंतर्गत घियागांव का है। जहां देर रात्रि लगभग तीन बजे के आसपास पेट में दर्द के कारण अफसाना खातून (40) वर्ष पति कलीमुद्दीन ग्राम घियागांव को परिजनों ने सीएचसी लाया था। वहीं आपातकालीन ड्यूटी में मौजूद डॉ आशिक रजा ने प्राथमिक उपचार करते हुए दर्द वेदना सहित दो इंजेक्शन मरीज को लगाया। उन्होंने मरीज की गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए परिजनों से सदर अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया था। लेकिन यह बात सुनते ही परिजन काफी आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते पचास से साठ की संख्या में लोग अस्पताल पहुँच गए और चिकित्सक के साथ बदसुलूकी करते हुए बुरी तरह मारपीट की। ईधर अस्पताल में लोगों का उपद्रव देखकर चिकित्सक ने पोठिया थाना को पुरे घटना की सूचना दी और थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस पदाधिकारी के पंहुचने के बाद किसी तरह लोगों को शांत कराया गया और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल परिसर में चिकित्सक के साथ बदसुलूकी एवं सरकारी संपत्ति को नष्ट करने को लेकर बीडीओ सह नोडल पदाधिकारी मो.आसिफ द्वारा उपद्रवियों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है जिसके बाद परिजनों ने घियागांव स्थित कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो.शाहिद रजा अंसारी ने बताया कि महिला मरीज के पेट मे दर्द को दो इंजेक्शन दिया था और बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा था। मरीज के लिए हमारे द्वारा एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कर दी गयी थी, लेकिन परिजन मरीज को पोठिया से ले जाने को तैयार नही थे। जब महिला की मौत हो गयी तो परिजन काफी आक्रोशित हो गए और ड्यूटी कर रहे डॉक्टर एवं महिला गार्डों के साथ बदसूलीकी की गयी। घटना को लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *