Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया में एक महिला और उसके परिवार पर कुल्हाड़ी और तलवार से जानलेवा हमला। थाने में की गई शिकायत, पुलिस की कार्यवाही का इन्तजार।

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पोठिया (किशनगंज)। थाना क्षेत्र के हैकलबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 की रहने वाली अनुजा कुमारी ने पोठिया थाने में जान से मारने के प्रयास को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है।

अनुजा ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि दिनांक 04 जून 2025 की शाम 5 बजे के करीब गांव के ही कुछ लोगों ने पारिवारिक विवाद के चलते उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और तलवार से हमला किया। पीड़िता के अनुसार, इस दौरान आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं।

पीड़िता ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों द्वारा उनके पति और परिजनों के साथ भी गाली-गलौज और जानलेवा मारपीट की गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उनकी जान बच पाई। अनुजा ने पुलिस से सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए आवेदन पर जाँच की बात कही गयी है।

112 इमरजेंसी सेवा फिर से खोखला साबित हुआ

कहा गया था की बिहार में अब आपको किसी भी आपात सर्विस (इमरजेंसी) के लिए बस एक नंबर 112 पर कॉल करना होगा। इस पर फोन करते ही आपको महज 15 मिनट में मदद मिलेगी। अनुजा झा ने सारस न्यूज़ को फ़ोन पर बताया कि उन्होंने 112 पर डायल किया तो उन्हें थाना जाने की सलाह दी गयी, जबकि स्थिति बहुत नाजुक थी हमला जानलेवा था जो को फोटो और वीडियो से स्पष्ट है।

आखिरकार पुलिस का ऐसा रवैया क्यों है? चाहती तो तत्काल आकर स्थिति की जानकारी ले सकती थी। उम्मीद है किशनगंज जिला के तेज तर्रार कप्तान एस पी इस पर भी विचार करेंगे ताकि आपात स्थिति में लोगों को तत्काल मदद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *