देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
एन.एफ.रेलवे के अलुवाबाड़ी रोड-सिलीगुड़ी रेलखंड के पोठिया चौक पर रेल फाटक संख्या एसके 274सी के समीप रात्रि करीब 11 बजे के आसपास ट्रेन संख्या 3150 ( कंचन कन्या) डाउन की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गयी। जहां जीआरपी थानाध्यक्ष ठाकुरगंज दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँचे और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के किये सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि युवक की शिनाख्त जोहन मुर्मू (45) वर्ष ग्राम पोखरिया ग्राम पंचायत मिर्जापुर थाना पोठिया के रूप में हुई है। मृतक पोठिया चौक स्थित एक मिठाई दुकान में कारीगर का काम करता था। घटना के बाद दुकानदार धीरण कुमार ने युवक को पहचानने से भी इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन पोठिया चौक पहुँचे और हंगामा करने लगे। जिसके बाद मृतक को विधिवत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं जीआरपी पुलिस द्वारा मामले की लीपापोती की जा रही थी लेकिन परिजन विरोध करने लगे और पंचनामा बनवाया। रेल पुलिस के इस रवैये से आदिवासी समुदाय में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया था।