• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नवसृजित नगर पंचायत पौआखाली में राष्ट्रीय पर्व समिति की पहली बैठक आयोजित

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।

मंगलवार को मध्य विद्यालय पौआखाली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर राष्ट्रीय पर्व समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय पर्व समिति के अध्यक्ष सह पौआखाली पंचायत के मुखिया जारदीश आलम ने की। वहीं बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से नवसृजित नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत संस्थानों के ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया। बैठक में निर्धारित समय के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पर्व समिति के संयोजक सह मध्य विद्यालय पौआखाली के प्रधानाध्यापक निरोध कुमार सिन्हा ने बताया कि +2 उच्च विद्यालय पौआखाली में पूर्वाह्न 8.30 बजे, मदरसा अहमदिया में 8.35 बजे, हल्का कचहरी में 8.40 बजे, कांग्रेस कार्यालय में 8.42 बजे, व्यवसायी संघ में 8.45 बजे, पौआखाली उपडाकघर में 8.50 बजे व म0वि0 पौआखाली में 9 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.10 बजे, महादलित टोला में 9.15 बजे, नेशनल पब्लिक स्कूल में 9.20 बजे, नगर पंचायत भवन 9.30 बजे, यूनिक पब्लिक स्कूल 9.35, एशियन पब्लिक स्कूल 9.40, पौआखाली थाना में 9.45 बजे, जिला परिषद डाकबंगला में 9.55 बजे, पावर सब स्टेशन 10 बजे पूर्वाह्न में ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया। इस बैठक में पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, पौआखाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, एपीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ0 अश्विनी कुमार सिंह, पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा, उच्च विद्यालय के शिक्षक नीलाम्बर पासवान, शिवली नोमानी, कमरुल हक, नैयर आलम, अहमदिया मदरसा के हेड मौलवी मो0 इशहाक, पौआखाली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, समसुल हक, गोपाल राय आदि लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *