Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली एपीएचसी में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने पहुँच कर स्थिति को किया नियंत्रित।

सारस न्यूज, गलगलिया।

जिले के पौआखाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत एपीएचसी पौआखाली में मंगलवार को अफरातफरी का माहौल बन गया, जब इलाज कराने आई एक प्रसूता की मौत इलाज के दौरान हो गई। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने शव को ले जाने से इंकार कर दिया साथ ही चिकित्साकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में ही विरोध प्रदर्शन करने लगे। पौआखाली पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी रही। जानकारी मिली कि मृत महिला सोमवार को ही प्रसव पीड़ा के कारण इलाज कराने पौआखाली अस्पताल पहुंची थी। प्रसूता महिला ने देर रात एक बच्चे को जन्म भी दिया लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी और प्रसूता की मौत अस्पताल में ही हो गई। मृतका की पहचान पौआखाली थानाक्षेत्र के जिरनगच्छ पंचायत निवासी अंसरा बेगम के रूप में हुई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और चिकित्सकों पर आरोप लगाया कि बेहतर चिकित्सा के अभाव में उक्त प्रसूता की मौत हुई है।

परिजनों ने बताया कि यदि उचित समय पर प्रसूता को रेफर कर दिया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। हंगामे के बीच अस्पताल में बढ़ती भीड़ व मामले की गम्भीरता को देखते हुए पौआखाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान चिकित्साकर्मियों ने मौके की नजाकत को देखा और अस्पताल परिसर में ही मौजूद रहे। वहीं एपीएचसी पौआखाली के प्रभारी चिकित्सक डॉ0 जावेद ने बताया कि चिकित्सा में कोई लापरवाही नही हुई है। सोमवार रात में ही अस्पताल के नर्स द्वारा सुरक्षित प्रसव करा लिया गया था। वहीं सुबह नौ बजे के उपरांत प्रसूता की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसको देखते हुए उन्हें रेफर भी कर दिया गया था। लेकिन उधेड़बुन में ही परिजनों ने अधिकांश समय व्यतीत कर दिया। पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल परिसर में ही पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *