सारस न्यूज, किशनगंज।
पौआखाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत एलआरपी चौक -पाँचगाछी रोड से पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रविवार को किशनगंज भेज दिया गया है। पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात दोनों आरोपित शराब के नशे में पाए गए। आरोपितों के नाम सुकु हेंब्रम पिता सनाई हेंब्रम एवम मोती लाल मरांडी पिता दूमा मरांडी हैं। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच किए जाने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। दोनों आरोपितों पर बिहार उत्पाद एवम मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पर्व त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चौक चौराहों पर विशेष सतर्कता बरत रही है।