Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली के दो अग्नि पीडितों के बीच मुआवजा राशि वितरित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज अंचल कार्यालय में पौआखाली थानाक्षेत्र के ननकार गांव की अगलगी की घटना के दो अग्नीपीड़ितों को नौ हजार आठ सौ रूपये का चेक प्रदान कर मुआवजा राशि दी गई। पौआखाली के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू व सीओ ओमप्रकाश भगत ने संयुक्त रुप से चेक प्रदान किया।

इस बाबत सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि 26 फरवरी को नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के ननकार गांव के निवासी अफसर आलम व शौकत अली के घरो में संध्या समय अचानक आग लगने के कारण घर सहित सारा समान जलने की सूचना प्राप्त हुई थी। राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति आंकलन की रिर्पोट समर्पित करने के बाद दोनों अग्नि पीडितों को नौ हजार आठ सौ का मुआवजा का चेक प्रदान किया गया है।

इस दौरान पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने कहा कि लोगो को मार्च से सितंबर माह अगलगी की घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लगातार प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खाना बनाने के बाद बचाव के उपायो का पालन करना चाहिए। मार्च से सितम्बर माह तक अगलगी की घटना में अक्सर बढ़ोत्तरी देखी जाती है। इसलिए लोगों को सावधान होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सबों से अपील की कि सभी सावधानी पूर्वक घरेलू कार्य करें। जब तेज हवा चल रही हो तो खाना ना बनाएं। भोजन बनाते समय एक से दो बाल्टी पानी पास में अवश्य रखें। जहां भोजन बनाया जाता है उसके आसपास कोई भी सूखा जलावन ना रखें। दीपक, लालटेन, मोमबत्ती आदि को ऐसी जगह पर ना रखें जहां गिरकर आग लगने की संभावना हो। वहीं इस मौके पर अंचल नाजिर अशोक मंडल व स्थानीय राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *