सारस न्यूज, किशनगंज।
पौआखाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 327 ई पर पेटभरी के समीप बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे एक बाइक एवं ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में महिला समेत दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से पौआखाली स्थित स्थानीय निजी क्लीनिक में लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद किशनगंज रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल बाइक सवार उजेर आलम एवम आयशा खातून साकिन मिर्जापुर, पोठिया प्रखंड निवासी बताए जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मेहमान नवाजी के सिलसिले में सुरीभिट्ठा से लौट रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। घायल महिला के सर पर काफी चोट आई है, जिससे खून का रिसाव हो रहा था। जबकि दूसरे बाइक सवार के दाहिने हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोट आई है। दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। जानकारी के अनुसार दोनों घायलावस्था में सड़क पर पड़े हुए थे। वहीं कुछ राहगीरों ने इस अवस्था में देखकर दोनों घायलों को उपचार के लिए पौआखाली डे मार्केट रोड स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए।