Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली में लड़की की हत्या के मामले में आरोपी ने कहा, लड़की जाना चाहती थी बेंगलुरु और शादी करना चाहती थी जिससे तंग आकर गला दबाकर कर दी हत्या।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र में लड़की की गला दबाकर हत्या कर शव खेत में फेंक देने का मामले में किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। आपको बताते चलें कि बुधवार 21.12.22 को सुबह में पुलिस को सूचना मिली की ग्राम डुमरिया स्थित खेत में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना पौआखाली से पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मृतका के शव को महिला पदाधिकारी के सहयोग से मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनवाया। ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतका का नाम शवाना बेगम, थाना पौआखाली की रहने वाली है। जॉच के क्रम में मृतका के गले पर काला निशान और चेहरे पर कुछ जख्म पाए गए तत्पश्चात पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया। उक्त घटना के संबंध में मृतका की माँ अख्तरूल निशा के लिखित आवेदन के आधार पर पौआखाली थाना काण्ड संख्या-64/22 धारा-302/201/34 अन्तर्गत अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह पता चला की मृतका पिछले छः महीनों से अपने ही ग्राम के शहबाज नाम के लड़के से बातचीत करती थी तथा उसके साथ गहरा संबंध था। तत्पश्चात दिनांक – 23.12.22 को शहबाज को गिरफ्तार किया गया। शहबाज से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि मृतका के साथ उनका अंतरंग संबंध पिछले कई महिनों से चल रहा था। शहबाज बैंगलोर में रहकर प्राईवेट काम करता था। मृतका शहबाज के साथ बैंगलोर जाना चाहती थी एंव शादी करना चाहती थी, जिससे तंग एवं परेशान होकर रात के अंधेरे में शहबाज ने खेत में बुलाकर मृतका की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को छुपाने हेतु उसे खींचने का प्रयास किया। उक्त पकड़ाये व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं इस सफल उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी, रंजन कुमार यादव थानाध्यक्ष पौआखाली, विकास कुमार, आशदेव लाल चौधरी, असलम कुरैसी, नीतीश कुमार इत्यादि जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *