सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पौआखाली थानाक्षेत्र के खानाबाड़ी गांव से 200 लीटर नकली डीजल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहनवाज साकिन पांजीपारा पश्चिम बंगाल है। उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को पौआखाली डे मार्केट रोड पर खानाबाड़ी के समीप पांच गैलनों में 200 लीटर नकली डीजल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। बताते चले कि नकली डीजल के साथ-साथ नेपाल से भी भारी मात्रा में डीजल लाकर इलाके में खपाया जाता है, जिसपर पुलिस एवं एसएसबी द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन डीजल की तस्करी फिर भी थमने का नाम नहीं ले रही है।