Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नदी से 24 घंटे बाद बच्ची का शव बरामद, गांव में पसरा मातम।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत घियागांव के समीप चना नदी में लापता बच्ची का शव 24 घंटे बाद बरामद हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। परिजनों ने बच्ची की शिनाख्त रोशनी बेगम (10) पिता मो.सलमान, ग्राम पश्चिमबस्ती, घियागांव के रूप में की है। बता दें कि बच्ची की खोजबीन के लिए बीडीओ मो.आसिफ एवं स्थानीय थाना के एसआई अखिलेश कुमार की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम नदी में उतरी थी। करीब तीन घंटे के बाद बच्ची का शव नदी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद यह खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी। चूंकि बच्ची के परिजन एवं स्थानीय गोताखोर देर रात तक खोजबीन करते रहे, जिसे देखने के लिए आसपास के गांव से भारी संख्या में लोग जुट गए। ईधर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन घियागांव पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीड़ित स्वजनों को मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने प्रशासन से बच्ची के आश्रित को अनुग्रह राशि शीघ्र देने की बातें कही। ज्ञात हो कि पोठिया बाजार से सटे घियागांव चौक के समीप चना नदी में बच्ची अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरी थी। अन्य बच्चे-बच्चियां कुछ देर बाद नदी में स्नान कर बाहर तो निकल गए, लेकिन रोशनी बेगम नदी की बीच धार में डूब गयी। अन्य बच्चे जब हल्ला करने लगे तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुँचे और स्थानीय गोताखोर की मदद से चना नदी में उतर कर बच्ची की तलाश करते हुए प्रशासन को सूचना दी। ईधर बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बच्ची के पिता मो.सलमान प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *