• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गाय की संदिग्ध मौत से गांव में मचा हड़कंप, दूध पीने वाले परिवारों में फैली दहशत।

सारस न्यूज़, पौआखाली।

किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में एक गाय की रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि मृत गाय से जुड़े एक परिवार से आसपास के लगभग 20 परिवार नियमित रूप से दूध लेते थे। इमदाद नगर पौआखाली चौक और पाँचगाछी गांव के लगभग 100 से अधिक लोग इस परिवार के दूध पर निर्भर थे।

गाय की अचानक हुई मौत के बाद यह आशंका जताई गई कि उसे पागल कुत्ते ने काटा था, जिससे गांव में रेबीज फैलने का डर गहराता गया। घबराए ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सदर अस्पताल किशनगंज का रुख किया, लेकिन वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी वापस गांव लौट आए। इसके बाद नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबुजर गफ्फारी को जानकारी दी गई। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी विशाल राज से गांव में मेडिकल टीम भेजने का आग्रह किया।

डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गुरुवार को गांव पहुंची और प्रभावित लोगों की जांच की। जांच के दौरान सभी लोगों को टेटनस का टीका लगाया गया और रेबीज की जांच भी की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उप स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली के प्रभारी डॉ. जावेद आलम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उबला हुआ दूध पूरी तरह सुरक्षित होता है और उससे रेबीज फैलने की आशंका नहीं रहती। उन्होंने कहा कि किसी को भी अगर किसी तरह की दिक्कत महसूस हो तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

मेडिकल टीम में डॉ. जावेद आलम के साथ फार्मासिस्ट संजीत कुमार, एएनएम सरिता कुमारी, आशा फैसिलिटेटर निरोला और सुरक्षा में लगे गिरजानंद शामिल थे। इस पूरी घटना के बाद गांव में लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अब भी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *