सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मिलनपल्ली निवासी और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद कुमार सरकार को बिहार राज्य खाद्य आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें प्रह्लाद सरकार समेत चार अन्य सदस्यों को नामित किया गया है।
उनकी नियुक्ति की सूचना मिलते ही जदयू कार्यकर्ताओं और जिलेभर के राजनीतिक, सामाजिक प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाइयों से घेर लिया। प्रह्लाद सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें एक अहम ज़िम्मेदारी दी गई है, जिसे वह पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग की स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में वह हरसंभव प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रह्लाद सरकार पूर्व में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी यह नियुक्ति राजनीतिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है।
बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, नगर परिषद अध्यक्ष व जदयू नेता इंद्रदेव पासवान, एनडीए जिला संयोजक प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ. आमिर मिन्हाज़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व आयोग सदस्य अधिवक्ता शिशिर दास, बिहार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लक्खविंदर सिंह लक्खा, बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष सुशांत गोप समेत कई गणमान्य शामिल रहे।