• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के प्रशांत पटेल बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश महासचिव के रुप में हुए मनोनीत, जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने प्रदेश युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को मनोनयन की सूची जारी की हैं। जिसमें पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता, जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुरगंज नगर के प्रशांत पटेल को बिहार प्रदेश युवा जदयू के महासचिव के रुप में मनोनीत किया है। प्रशांत पटेल मैट्रिक की पढ़ाई उच्च विद्यालय ठाकुरगंज से प्राप्त कर उच्च शिक्षा हेतु पटना गए। पटना विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए उन्होंने छात्रों की समस्याओं को जमकर उठाया और समाधान भी करवाया। इस दौरान वे जदयू से जुड़ गए। उन्हें गत वर्ष जुलाई माह को जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने ही प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा था। प्रशांत पटेल के द्वारा पार्टी के प्रति वफादारी व संगठन के कार्यो को देखते हुए उन्हें  प्रदेश युवा जदयू का महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

वही इस मौके पर पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि प्रशांत पटेल के महासचिव पद पर मनोनयन होने से जिला जदयू संगठन के विस्तार करने में पार्टी को बल मिलेगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिले के युवाओं की समस्याओं को उठाने व इसके निराकरण करने में प्रदेश स्तर पर मदद मिलेगी। युवा हित में किशनगंज जिला के आवाज बनेंगे। उन्होंने प्रशांत पटेल को सदैव पार्टी संगठन हित में अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन करने तथा संगठन को और अधिक मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।

जदयू नेता अहमद हुसैन ने कहा कि प्रशांत पटेल को पार्टी के प्रति सक्रियता, निष्ठा एवं कार्य कुशलता को देखते हुए जदयू युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। इनके कुशल नेतृत्व से पार्टी को मजबूती मिलेगा, साथ ही युवाओं हित में भी काम करेंगे।
वहीं उनके मनोनयन पर जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी, प्रहलाद सरकार, फिरोज अंजुम, अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जानकी देवी सिंहा, जिला पार्षद रजिया बेगम, जदयू नेता मो निजामुद्दीन व रियाज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष नजरूल इस्लाम, नगर अध्यक्ष नसीम खान, रईस कैसर, अजमल सानी आदि सहित जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने बधाईयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *