सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
जागृति स्पोर्टिंग क्लब बागडोगरा द्वारा बिहार मोड़ ट्रैफिक पार्क में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नक्सलबाड़ी ब्लाक के 17 विद्यालयों के 200 और सिलीगुड़ी शहर के 10 विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के 112 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतिभागी विद्यार्थी सीबीएसइ, आइसीएसइ और पश्चिम बंगाल बोर्ड से संबंधित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी के भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन थे। उनके साथ ब्रिगेडियर एसपीएस भल्ला, डा सायन दत्त, महकमा सह सभाधिपति रोमा रेशमी इक्का, अपर बागडोगरा और लोअर बागडोगरा के प्रधान व उप-प्रधान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। समारोह का संचालन क्लब के अध्यक्ष राकेश दुबे और सचिव अंबुज राय ने किया। स्वागत भाषण वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार झा द्वारा प्रस्तुत किया गया। क्लब के अन्य सदस्यों कमलेश दुबे, रामदीश राय, श्रीकांत गोस्वामी, मनोहर लाल गुप्ता, अजीत झा और संतोष यादव ने कार्यक्रम की सफल बनाया। अंबुज राय ने बताया कि छात्रों के अलावा 8 सामाजिक संगठनों तथा कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।