राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में आयोजित होने वाले चार दिवसीय महाप्रभु सतनाम संघ के हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। यह धार्मिक आयोजन आगामी 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
कार्यक्रम की शुरुआत 24 अप्रैल की सुबह शोभायात्रा के रूप में होगी, जिसमें डुमरिया स्थित कार्यक्रम स्थल से बेलवा के ओदरा घाट काली मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश में पवित्र जल भरकर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसके बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पर पूजा संपन्न होगी।
संध्या काल में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य श्री बालव्यास अमन महाराज जी का संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के सचिव एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने बताया कि 25 और 26 अप्रैल को हरिनाम संकीर्तन की मुख्य प्रस्तुतियाँ होंगी।
27 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण के साथ इस भक्ति पर्व का समापन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में जय बर्मन, राकेश कुमार पासवान, चौहान नागेश्वर शर्मा, शशांक सिंह समेत कई कार्यकर्ता तन-मन से जुटे हुए हैं।