Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर, किशनगंज और कोचाधामन के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न।

सारस न्यूज, किशनगंज।


आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर ज़िला प्रशासन की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को किशनगंज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में 54-किशनगंज और 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

प्रथम सत्र में 54-किशनगंज विधानसभा के अधिकारियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रशिक्षित किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री संदीप कुमार ने की।

इसके बाद दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ, जिसकी अध्यक्षता एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज ने की और संचालन पुनः श्री संदीप कुमार ने किया।

प्रशिक्षण में मतदान केंद्रों की सुरक्षा, मतदाता सहायता, मॉक पोल की प्रक्रिया, दो कैमरों की अनिवार्यता, मतदान पूर्व भ्रमण, और सोशल मीडिया से जुड़े दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो उसकी रिपोर्ट तुरंत दी जाए।

प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु कई ज़रूरी निर्देश दिए गए।


📰 न्यूज़ रिपोर्ट – 2 (पत्रकारीय भाषा में, समाचार-पत्र के लिए)

किशनगंज व कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण सम्पन्न

किशनगंज, 28 अगस्त (प्रति.)
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 की तैयारी के अंतर्गत जिला निर्वाचन शाखा द्वारा गुरुवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में 54-किशनगंज एवं 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों हेतु द्वैतीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का पहला सत्र पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक 54-किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए हुआ, जिसकी अध्यक्षता ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग श्री संदीप कुमार ने की। द्वितीय सत्र में अपराह्न 02:00 बजे से 04:00 बजे तक 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज ने अध्यक्षता की और संचालन श्री कुमार ने किया।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान, फोर्स तैनाती, डाक मतपत्र दिशा-निर्देश, मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (AMF) की उपलब्धता तथा Mock Poll की प्रक्रिया जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान दिवस पर दो कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें और मतदान से पूर्व व मतदान के दिन क्षेत्रीय भ्रमण कर समयबद्ध रिपोर्टिंग करें। सोशल मीडिया पर ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो साझा न करने का भी स्पष्ट निर्देश दिया गया।

प्रशिक्षण के माध्यम से निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी बनाने की दिशा में ज़िला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यापक तैयारियों की झलक स्पष्ट हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *