Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूर्ण : शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन सख्त।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

जिला मुख्यालय स्थित महानंदा सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विस्तारपूर्वक बताया गया कि पूरे बिहार में एकल पाली में यह परीक्षा दिनांक 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई तथा 3 अगस्त 2025 को अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। किशनगंज जिला अंतर्गत 16 जुलाई को लगभग 3711 एवं 20 जुलाई को लगभग 4865 परीक्षार्थियों समेत कुल करीब 8576 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के सफल व पारदर्शी संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। किशनगंज जिला मुख्यालय में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ परीक्षा के दिन सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही परीक्षार्थियों की चेकिंग, फ्रिस्किंग एवं बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित कराए जाएंगे ताकि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्णतया कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई जा सके।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों के समक्ष ही प्रश्नपत्र खोलने की प्रक्रिया अपनाई जाए तथा उन्हें निर्धारित सीटिंग प्लान की भी जानकारी दी गई।

सुबह 9:30 बजे से प्रवेश, 10:30 बजे के बाद नहीं मिलेगी अनुमति:

बैठक में बताया गया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पूर्व, अर्थात सुबह 9:30 बजे से ही प्रवेश की अनुमति फ्रिस्किंग उपरांत दी जाएगी। 10:30 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला दंडाधिकारी/महिला पुलिस बल द्वारा एवं पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरुष दंडाधिकारी/पुरुष बल द्वारा ली जाएगी।

200 मीटर दायरे में रहेगी सख्ती, दुकानें बंद रहेंगी:

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक स्वयं केंद्र पर जाकर साफ-सफाई, पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। फोटोकॉपी, इंटरनेट कैफे समेत सभी दुकानें परीक्षा अवधि तक बंद रहेंगी।

केंद्रों पर समय से पूर्व पहुंचे दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी

जिलाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुँचना सुनिश्चित करें तथा अत्यंत संवेदनशीलता एवं सतर्कता के साथ परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न कराएँ।

नियंत्रण कक्ष स्थापित, दूरभाष पर होगी सतत निगरानी:

परीक्षा अवधि में आवश्यक सूचना आदान-प्रदान एवं समुचित निगरानी हेतु प्रत्येक परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, किशनगंज में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06456-225152 जारी किया गया है।

परीक्षार्थियों से अपील:

जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयानुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और इस महती परीक्षा को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

इस प्रकार किशनगंज में जिला प्रशासन ने परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी व कदाचार रहित बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं। निश्चित ही यह एक ऐसा प्रयास है, जो प्रशासन की दूरदृष्टि व सजगता का परिचायक है — और युवा अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *