राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मोहर्रम पर्व की दसवीं तारीख (यौमे अशुरा) बुधवार को शिया समुदाय के इमामबाड़ों पर जिक्र-ए-हुसैन और उनके अनुयायी की शहादत के बारे में मजलिस होती रही। इमामबाड़ा किशनगंज हटिया व अन्य शिया इमामबाड़ा में मरसिया व नौहा खानी का दौर चलता रहा। अलम व ताबूत का जुलूस निकाला गया, जो हरत इमाम हुसैन की सवारी हुआ करता था। जुलूस किशनगंज हटिया इमामबाड़ा से चूड़ीपट्टी, फल चौक होते हुए इमामबाड़ा पहुंचा।