सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां भारतीय संविधान की महत्ता पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज के निर्देश पर इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और उन्हें संविधान से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह कचहरी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्र प्रसाद कर्मकार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माण की आवश्यकता और उसकी महत्ता पर विस्तार से बताया।
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नटुआपाड़ा में भी संविधान दिवस को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद अनवर ने इस अवसर पर बच्चों को संविधान के महत्व और उसके विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह कचहरी के प्रधानाध्यापक इंद्र प्रसाद कर्मकार, सहायक शिक्षक शंभू प्रसाद सिंह, मोहम्मद शकील अख्तर, शिक्षिका तृप्ति चटर्जी, रीना कुमारी, दीप ज्योति कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।