देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बिजली विभाग के खिलाफ जिला परिषद सदस्य इंजिनियर नासिक नदीर ने समर्थकों के साथ प्रखंड के मस्तान चौक में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री हाय हाय, बिजली मंत्री हाय हाय, बिजली मंत्री होश में आओ के नारे लगाए। इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य इंजिनियर नासिक नदीर ने कहा कि बीते कुछ दिनों से जिले में बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। बिजली आपूर्ति चरमरा जाने से आम जन त्रस्त हैं। राज्य सरकार अब किशनगंज जिले के साथ सौतेला व्यवहार पर उतर आई है। इस मौके पर सरपंच मुख्तार आलम, मु नकीब, मु मुस्तकीम, सोहेल अख्तर, मु मोअज्जन, सईद अख्तर इत्यादि मौजूद थे।
वहीँ किए गए धरना प्रदर्शन से कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया।
